MP News : नहाते वक्त आया साइलेंट अटैक से युवक की मौत, परिवार सदमे में
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
। परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि हंसता-खेलता बेटा पलभर में उन्हें छोड़कर चला गया।
MP News : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक की अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। नगर निवासी अनमोल मित्तल की रविवार सुबह बाथरूम में नहाते समय साइलेंट हार्ट अटैक आने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार अनमोल रोज की तरह सुबह नहाने के लिए बाथरूम गया था, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। जब परिवार ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़ने पर अनमोल अंदर जमीन पर बेसुध पड़ा मिला।
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुई मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि हंसता-खेलता बेटा पलभर में उन्हें छोड़कर चला गया।

