Breaking News
:

Pat Cummins : T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने दिया मौका

Pat Cummins

Pat Cummins : नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बैक इंजरी से पूरी तरह उबर न पाने के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें अंतिम टीम में शामिल नहीं किया। कमिंस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।


Pat Cummins : फाइनल स्क्वॉड में दो बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टॉप-15 टीम घोषित कर दी है, जिसमें कमिंस के अलावा मैथ्यू शॉर्ट को भी बाहर रखा गया है। शॉर्ट की जगह मैट रेनशॉ को मौका मिला है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और यह भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।


Pat Cummins : क्यों चुने गए ड्वारशुइस और रेनशॉ?

चयनकर्ता टोनी डोडमेड ने बताया कि बेन ड्वारशुइस टीम को लेफ्ट-आर्म पेस का अतिरिक्त विकल्प देते हैं। वे न केवल प्रभावी गेंदबाजी करते हैं, बल्कि फील्डिंग में भी मजबूत हैं और निचले क्रम में उपयोगी रन जोड़ सकते हैं। वहीं, मैट रेनशॉ को उनकी ऑल-फॉर्मेट्स में निरंतरता और मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने की क्षमता के कारण चुना गया है।


Pat Cummins : T20I में दोनों का रिकॉर्ड

बेन ड्वारशुइस: अब तक 13 T20I मैचों में 20 विकेट। आखिरी T20I भारत के खिलाफ नवंबर 2025 में ब्रिसबेन में खेला।

मैट रेनशॉ: T20I में सीमित अनुभव; 29 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में डेब्यू किया।


Pat Cummins : T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us