IAS Subodh Singh: इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाये गए आईएएस सुबोध सिंह
IAS Subodh Singh: नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के पूर्व महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हाल ही में इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाही पदों में फेरबदल के तहत यह नियुक्ति 26 अक्टूबर, 2024 को की। छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सिंह को पहले एनटीए में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) और यूजीसी-नेट परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्हें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में प्रतीक्षा सूची में रखा गया था।
IAS Subodh Singh: कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री सिंह की इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नई नियुक्ति को स्वीकृति दी है।
IAS Subodh Singh: इस फेरबदल में अन्य प्रमुख नियुक्तियों में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति को राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि वरिष्ठ अधिकारी विपिन कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।