कन्या छात्रावास में पति के साथ पाई गई अधीक्षिका, दोनों निलंबित
कोंडागांव: छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के कन्या छात्रावासों में कड़े नियम लागू हैं, जिसमें शाम 5 बजे के बाद पुरुषों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होता है। बावजूद इसके, कोंडागांव जिला मुख्यालय के पुराने आरएनटी अस्पताल में संचालित प्री मैट्रिक 50 सीटर कन्या छात्रावास में अधीक्षिका नीता मंडावी अपने पति नरसिंह मंडावी के साथ पाई गईं, जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
कोंडागांव एसडीएम निकिता मरकाम औचक निरीक्षण के दौरान कन्या छात्रावास पहुंचीं, जहां उन्होंने अधीक्षिका नीता मंडावी और उनके पति नरसिंह मंडावी को साथ में पाया। नरसिंह मंडावी, जो कोंडागांव के कारसिंग बालक छात्रावास में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, शाम 9 बजे के आसपास अपनी पत्नी के साथ छात्रावास में मौजूद थे।
बता दें कि, शाम 5 बजे के बाद किसी भी कन्या छात्रावास में पुरुषों का प्रवेश सख्त वर्जित होने के बावजूद, इस नियम का उल्लंघन करते हुए नरसिंह मंडावी कन्या छात्रावास में पाए गए। इस गंभीर चूक के कारण आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग, कोंडागांव ने दोनों पति-पत्नी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।