Election Commission: चार राज्यों में विधानसभा उप चुनावों की तारीख का ऐलान, 19 जून को वोटिंग

- Pradeep Sharma
- 25 May, 2025
Election Commission: नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है। 19 जून को मतदान होगा। वहीं, 23 जून को मतगणना
Election Commission: नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है। 19 जून को मतदान होगा। वहीं, 23 जून को मतगणना की जाएगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब तथा पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या फिर निधन के कारण खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
कल होगी अधिसूचना जारी
चुनाव आयोग के अनुसार, जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन का आखिरी डेट 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को होगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने मौका 5 जून तक मिलेगा। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले ही पूरी की जानी हैं।
छह जून से नौ जून तक नामांकन पत्रों की जांच
नामांकन पत्रों की जांच छह जून से नौ जून तक की जाएगी। उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 से 12 जून तय की गई है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को 13 जून को चुनाव चिह्न मिलेगा। मतदान 28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा तथा मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।