Breaking News
:

Earthquake in Myanmar: म्यांमार में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल इतनी मापी गई तीव्रता, लोग दहशत में

Earthquake in Myanmar

Earthquake in Myanmar: नई दिल्ली: म्यांमार में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 थी। सुबह 6:10 बजे आए इस भूकंप से लोग इतने घबरा गए कि घरों से बाहर सड़कों पर भागे। सड़कों पर अफरातफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किमी नीचे था, जिससे ये और खतरनाक हो सकता है।


एनसीएस ने बताया कि उथले भूकंप गहरे भूकंपों से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, क्योंकि इनकी तरंगें सतह तक जल्दी पहुंचती हैं, जिससे जमीन ज्यादा हिलती है। म्यांमार में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले 1 जुलाई को 4.2 तीव्रता का भूकंप 135 किमी की गहराई पर आया था। वहीं, इस साल 28 मार्च को 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 3500 से ज्यादा लोग मारे गए थे। उस भूकंप का केंद्र मेंडले और सेगेंग के बीच 10 किमी की गहराई पर था। सड़कों, इमारतों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ। झटके थाईलैंड के चियांग मेई तक महसूस हुए, जहां भी काफी नुकसान हुआ।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us