छत्तीसगढ़ कांग्रेस: बड़े नेता ने किया दावा, "..टीएस बाबा के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव", देखें वीडियो

महंत का बड़ा बयान: टीएस बाबा के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अंबिकापुर में बड़ा बयान देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में जीत हासिल करेगी।
महंत ने कहा, "हमेशा से कांग्रेस में जो कुछ भी हुआ है, वह सरगुजा और बस्तर के नेतृत्व में हुआ है। इस बार हम सभी एकजुट होकर महाराज (टीएस बाबा) की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।"
जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, तो महंत ने स्पष्ट किया, "सीएम कौन होगा, यह मुद्दा नहीं है। हम सब एकजुट हैं और बाबा साहब के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।"
महंत ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एकजुटता की कमी के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी पूरी तरह संगठित है।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार कांग्रेस न केवल चुनाव जीतेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार भी बनाएगी। कांग्रेस की इस रणनीति से आगामी चुनावी समीकरणों पर बड़ा असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि पार्टी के इस फैसले को कार्यकर्ता और जनता कितना समर्थन देते हैं।
नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस में नेतृ्त्व को लेकर मची रार, नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत बोले- विधानसभा चुनाव टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे pic.twitter.com/QuH1MpvoOG
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 4, 2025