CG News : पत्रकार से अभद्रता पर गिरी गाज, सीतानदी वन क्षेत्रपाल हटाए गए, जांच के आदेश...

- Rohit banchhor
- 04 Jan, 2025
किसी भी प्रकार का अभद्र आचरण शासकीय सेवा के लिए अस्वीकार्य है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक पत्रकार से अभद्रता के मामले में वन क्षेत्रपाल नरेश चन्द्र देवनाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए नरेश चन्द्र देवनाग को उनके पद से हटाकर धमतरी वन मंडल में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। अभद्रता के इस मामले में उप निदेशक, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस पूरे घटनाक्रम की सूक्ष्म जांच करें और सात दिनों के भीतर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन पीसीसीएफ कार्यालय में प्रस्तुत करें।
CG News : क्या है मामला?
बता दें कि सीतानदी उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व में तैनात वन क्षेत्रपाल नरेश चन्द्र देवनाग ने एक न्यूज चैनल के संवाददाता संदीप शुक्ला के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन मानते हुए इसे शासकीय सेवक के लिए अशोभनीय कृत्य करार दिया गया। पीसीसीएफ व्ही. श्रीनिवास राव ने स्पष्ट किया कि शासकीय सेवकों को अपने व्यवहार और कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए। किसी भी प्रकार का अभद्र आचरण शासकीय सेवा के लिए अस्वीकार्य है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।