CG News : महामाया मंदिर की दानपेटी से ढाई लाख पार, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर...

- Rohit banchhor
- 17 Jan, 2025
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
CG News : जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा नगर स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए चुरा लिए। यह घटना रात के समय हुई और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बता दें कि चोरी की गई दानपेटी में नवरात्रि, नववर्ष और मकर संक्रांति के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए पैसे थे।
CG News : दानपेटी पिछले आठ महीनों से नहीं खोली गई थी। चोरी के बाद, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी पूरी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।