Breaking News
CG News
CG News

CG News: हाईस्कूल कसेकेरा की छात्रा कल्याणी साहू ने जीता कराटे में सिल्वर मेडल

CG News:

रायपुर: दो दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा के बालिकाओं ने भाग लिया। अग्रसेन भवन बसना में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 40 किलोग्राम वर्ग में हाईस्कूल कसेकेरा की कक्षा 9वी की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता।

CG News: हाईस्कूल कसेकेरा के प्राचार्य व संकुल प्रभारी पवन कुमार चक्रधारी व संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने कहा कि, कु. कल्याणी साहू के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय एवम संकुल परिवार कसेकेरा गौरवांवित हुआ है। उन्होंने छात्रा को ढेर सारा बधाई एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

CG News

CG News: विद्यालय स्टाफ से वरिष्ठ व्यख्याता लोकू चन्द्राकर,प्रेमिन दीवान, डॉ विजय शर्मा जितेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी साहू,कामाक्षी चन्द्राकर, राहुल ध्रुव एवम मोनेश देवांगन ने कु. कल्याणी साहू के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दिए है।