Create your Account
Maharashtra: 2.1 करोड़ की नकदी और सोना लेकर भागा चपरासी, 22 सेक्स वर्कर की मदद से पुलिस ने पकड़ा
Maharashtra: धाराशिव: लोकमंगल मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की तुलजापुर शाखा से 2.1 करोड़ रुपये की नकदी और सोना चुराकर फरार हुए चपरासी दत्ता कांबले को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने में 22 सेक्स वर्कर्स की अहम भूमिका रही, जिनसे मिलने वह नियमित रूप से जाता था। यह अनोखी रणनीति अपनाकर पुलिस ने उसे जाल में फंसाया।
Maharashtra: घटना 3 अगस्त की है, जब संविदा कर्मी कांबले ने संस्था से 34.6 लाख रुपये नकद और 2.7 किलो सोने के आभूषण चुरा लिए। ये गहने मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के गिरवी रखे हुए थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कांबले पिछले तीन वर्षों से संस्था में कार्यरत था और अपनी मेहनत से वरिष्ठों का विश्वास जीतकर लॉकर व नकद लेनदेन की जिम्मेदारी हासिल कर चुका था।
Maharashtra: पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(3), 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) को सौंपी गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं से आरोपी का पता लगाया गया। वह फरारी की योजना बेहद शातिराना तरीके से बनाई थी, जिससे शुरुआत में पकड़ मुश्किल हो रही थी।
Maharashtra: जांच में पता चला कि कांबले कई शहरों की सेक्स वर्कर्स से संपर्क में था। पुलिस ने इन महिलाओं से संपर्क साधकर उन्हें सहयोग के लिए राजी किया और एक महिला को माध्यम बनाकर जाल बिछाया। जब वह मिलने आया, तो उसे दबोच लिया गया।
Maharashtra: मंगलवार को अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। पूछताछ में कांबले ने अपराध कबूल कर लिया। उसके पास से 11 लाख रुपये नकद और 2.1 किलो सोना बरामद हुआ है। शेष संपत्ति की तलाश जारी है। एसपी खोकर ने कहा कि यह चोरी गरीबों की जमा पूंजी से जुड़ी थी, जिसे जल्द लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Related Posts
More News:
- 1. CG Crime : दातून फेंकने की बात पर मचा बवाल, महिला ने पड़ोसी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
- 2. CG Accident : बैकुंठपुर में दर्दनाक हादसा, ऑटो नदी में गिरा, दो की मौत, 14 घायल
- 3. Train Accident Update : कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी में भीषण टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत, कई घायल
- 4. MP Accident : ट्रक और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत, हेड कांस्टेबल की मौत
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

