Breaking News
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, CM रेखा गुप्ता का ऐलान, इन तीन स्टेशनों के बदलेंगे नाम
Mahakaal Darshan: काल भैरव अष्टमी पर अपने दिन की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ, देखें Live
Create your Account
CG News: शक्ति की भक्ति में डूबेगा छत्तीसगढ़ः एशियन न्यूज के ‘रास गरबा-2025’ में दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक, मां अंबे की भक्ति में शामिल होने आप भी आइये…ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट
CG News: रायपुर। माता कौशल्या की नगरी और भगवान श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन मिट्टी सनातन धर्म और संस्कृति से हमेशा जुड़ा रहा है। सनातन परंपराओं को सहेजने का काम भी छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार कर रही है। इसी सनातन परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाने एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 मध्य भारत का सबसे बड़ा ‘रास गरबा-2025’ का आयोजन करने का जा रहा है। राजधानी रायपुर के ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में लाखों भक्त मां दुर्गा के चरणों में समर्पित होंगे। सनातन परंपराओं को जीवंत करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न धार्मिक संगठन के लोग जुड़ रहे हैं। इस मेगा शो में मां शक्ति की आराधना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। धार्मिक विद्वानों का मानना है कि रास गरबा का यह पर्व न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि समाज को सनातन संस्कृति से जोड़ने का भी काम करेगा। इस उत्सव से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर विश्व पटल पर चमकेगी।
CG News: बता दें कि राजधानी रायपुर 25 से 28 सितंबर 2025 तक ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में होने वाले रास गरबा 2025 के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। माता रानी के भक्तों में इस सांस्कृतिक उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भक्तिभाव से सराबोर एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 के इस मेगा इवेंट ने साल 2024 में 50 हजार से ज्यादा भक्तों को एक साथ थिरकने का मौका दिया था और इस बार यह आयोजन और भी भव्य होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल रायपुरवासियों बल्कि छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के भक्तों के लिए भी एक अनूठा अनुभव होगा। माता रानी के आशीर्वाद और भक्तों के जोश के साथ, यह उत्सव सांस्कृतिक आदान-प्रदान और एकता का प्रतीक बनेगा। माता अम्बे के भक्ति भरे गीत, जैसे “…मईया शेरों वाली अम्बा” और “..पंखिड़ा ओ पंखिड़ा”, शहर की गलियों में गूंज रहे हैं और लोग गरबा की तैयारी में जुट गए हैं।
CG News: मध्य भारत का सबसे बड़ा गरबा उत्सव
रास गरबा 2025 न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह परिवार, दोस्तों और भक्ति का एक अनूठा संगम है। आयोजकों का कहना है कि इस बार का आयोजन गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मध्य भारत में जीवंत करेगा। रास गरबा 2025 में प्रवेश निःशुल्क है, लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को गरबा और डांडिया के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है।
CG News: फ्री गरबा वर्कशॉप 20 सितंबर से शुरू
गरबा के शौकीनों के लिए खुशखबरी! 20 सितंबर से ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में फ्री गरबा वर्कशॉप का आयोजन होगा। यह वर्कशॉप दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जहां देश के मशहूर गरबा आर्टिस्ट नृत्य के हर स्टेप को सिखाएंगे। यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो गरबा की लय और ताल को सीखना चाहते हैं। पारंपरिक परिधानों में सजकर तैयार हो जाइए, क्योंकि यह वर्कशॉप आपके गरबा ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करेगा।
CG News: सनातन परंपरा को आगे बढ़ाएंगे
विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि भक्तिभाव से सराबोर एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 के मेगा इवेंट का आमंत्रण मिला है। आयोजनकर्ताओं को इसके लिए बधाई… और छत्तीसगढ़ के लोगों से आग्रह करता हूं कि ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में आइये। सनातन परंपरा के अनुसार मां अंबे की भक्ति भरे गीतों में हो रहे गरबा का आनंद उठाइये, देखिये और सनातन परंपरा को आगे बढ़ाइये।
CG News: शक्ति की भक्ति में डूबा छत्तीसढ़
बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने कहा कि रायपुर 25 से 28 सितंबर तक माता रानी की भक्ति में डूबने जा रहा है। रास गरबा-2025 में शामिल होकर इस सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनें और माता अम्बे के आशीर्वाद से अपने जीवन को आनंदमय बनाएं। ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में होने वाला यह आयोजन निश्चित रूप से आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। पारंपरिक पोषाक और सनातन संस्कृति को अपनाएं।
CG News: देशभर से आएंगे मशहूर कलाकार
ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट को भव्य लाइटिंग, शानदार साउंड सिस्टम और गुजराती थीम आधारित सजावट से सजाया जा रहा है। यह विशाल परिसर रायपुर को गुजराती गरबा का अहसास कराएगा। यह आयोजन हर उम्र के लोगों के लिए यादगार रहेगा। रास गरबा 2025 में देशभर से आए मशहूर गरबा और डांडिया कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। हर दिन लाखों रुपए के आकर्षक उपहार भी बांटे जाएंगे, जो भक्तों का उत्साह दोगुना करेंगे।
Related Posts
More News:
- 1. CG TET Exam 2026: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी, आवेदन प्रकिया शुरू, ये है अप्लाई करने की आखरी तारीख
- 2. CG News: बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान में छत्तीसगढ़ नंबर वन, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों को पछाड़कर चारों श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ रहा प्रदेश
- 3. Bihar Election Result 2025 : BJP हेडक्वार्टर पहुँचते ही PM मोदी ने बिहारी स्टाइल में लहराया गमछा, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
- 4. Bihar Election 2025 : दूसरे चरण की वोटिंग से पहले JDU का ‘मास्टरस्ट्रोक’, अब क्या करेंगे तेजस्वी यादव?
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

