CG Crime : पिता ने इकलौते पुत्र को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो...
- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2024
तभी आरोपी के पुत्र मृतक दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को दो तीन थप्पड़ मार दिये।
CG Crime : रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। जिले के उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र एक व्यक्ति ने अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम मोदे बेड़मा के कोलियापारा निवासी प्रार्थिया रजाय बाई नाग पति दलसिंह नाग 25 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि इनके ससुर आरोपी लछमाराम नाग 45 वर्ष ने अपने एकलौते बेटे को खेत में काम करने नहीं जाते हो कहकर डांट फटकार कर रहे थे एवं बोल रहे थे कि घर के खेत में निंदाई के लिए 03 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा कहकर गाली गलौच दे रहे थे।
CG Crime : तभी आरोपी के पुत्र मृतक दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को दो तीन थप्पड़ मार दिये। इस दौरान दोनों में हाथापाई हुआ तभी अचानक आरोपी पास में रखे छूरी से अपने पुत्र दलसिंह के पेट में वार कर दिया। जिससे दलसिंह के पेट से अत्याधिक मात्रा में खून निकलने लगा एवं अपने पेट को एक हाथ में दबाकर आंगन में निकले एवं लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गये एवं कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी। मामले में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।