CG Accident : दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत, चालक फरार

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
CG Accident : कवर्धा। जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के देवशरा गांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आई दो महिलाओं को नशे में धुत पिकअप चालक ने तेज रफ्तार से रौंद दिया। दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
बता दें कि देवशरा गांव में दशगात्र पूजा का आयोजन चल रहा था। ग्रामीण परंपरा के अनुसार, दूर-दराज से आई महिलाएं इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। मंगलवार दोपहर के आसपास, जब महिलाएं कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थीं, तभी अचानक एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी तेज गति से आई और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे की हालत में था और वाहन पर नियंत्रण खो चुका था।
हादसे के बाद सड़क पर खून से सन गई सड़क और चीख-पुकार मच गई, जिससे पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक महिलाओं की पहचान 35 वर्षीय राधा बाई और 42 वर्षीय सुशीला बाई के रूप में हुई है, जो पड़ोसी गांव की निवासी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि चालक ने शराब पी रखी थी, जिसके नशे में वह वाहन चला रहा था।
पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कवर्धा जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी कवर्धा ने बताया, आरोपी चालक की पहचान 28 वर्षीय रामू पटेल के रूप में हो गई है, जो स्थानीय ही है। वह घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। पुलिस की विशेष टीमें उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304। (लापरवाही से मौत) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।