Bihar Band: बिहार बंद में बवाल, गर्भवती महिला की एम्बुलेंस रोकी, टीचर और छात्रा से धक्का-मुक्की, देखें VIDEO

Bihar Band: पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। जहानाबाद और मुजफ्फरपुर सहित कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की आम लोगों, खासकर महिलाओं और जरूरी सेवाओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आई हैं। गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस को रोकने, एक शिक्षिका और परीक्षा देने जा रही छात्रा के साथ धक्का-मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे बंद की शांतिपूर्ण छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
Bihar Band: जहानाबाद में तनाव, शिक्षिका से हाथापाई
जहानाबाद के अरवल मोड़ पर एनडीए कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन सुबह से शुरू था, लेकिन जल्द ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों ने जरूरी काम से घर से निकले लोगों को रोक लिया। एक वायरल वीडियो में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं और एक स्थानीय शिक्षिका के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की की घटना देखी गई।
🚨 In Jehanabad, Bihar — a woman teacher opposed the bandh as she was rushing to school.
👉 BJP women workers responded with pushing & shoving instead of dialogue.#Bihar #Jehanabad #BJP #Bandh#BiharBandh pic.twitter.com/qqzBReq6P2
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि शिक्षिका ने जानबूझकर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री हमारे लिए पिता तुल्य हैं, उनकी बेइज्जती भारत माता का अपमान है।” वहीं, शिक्षिका ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह केवल अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं और उन्होंने कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की। उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बंद से छूट दी गई थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी बात अनसुनी कर हाथापाई की।
Bihar Band: गर्भवती महिला और छात्रा को भी नहीं बख्शा
वायरल वीडियो में एक गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोकने की घटना ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया। एक अन्य वीडियो में परीक्षा देने जा रही एक छात्रा को रास्ते में रोकने और उसके साथ बदसलूकी की घटना भी सामने आई। इसके अलावा, एक परिवार के साथ मारपीट की खबरें भी आईं। इन घटनाओं ने बंद के शांतिपूर्ण दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Bihar Band: मुजफ्फरपुर में RAF और प्रदर्शनकारियों में टकराव
मुजफ्फरपुर में स्थिति और गंभीर हो गई, जहां बीजेपी समर्थकों और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के बीच तीखी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे-27 को जाम कर दिया, जिससे कई घंटों तक यातायात ठप रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। RAF जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया।
Bihar Band: राजनीतिक बयानबाजी ने बढ़ाया विवाद
इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक बयानबाजी को और हवा दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बंद शांतिपूर्ण था, तो गर्भवती महिलाओं, छात्राओं और जरूरी सेवाओं को क्यों निशाना बनाया गया। राजद ने इसे बीजेपी की ‘नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि यह बंद जनता के असल मुद्दों—बेरोजगारी, महंगाई और बाढ़ से ध्यान भटकाने की साजिश है।
बीजेपी के कार्यकर्ता बिहार बंद के नाम पर रोड पर गुंडागर्दी कर रहे हैं
एक बच्ची का आज एग्जाम है और जाम में फंसी हुई है और जाने तक नहीं दे रहे हैं!#माँ_का_अपमान_नहीं_सहेंगे pic.twitter.com/8vpXsjv2W1
वहीं, एनडीए ने दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने बंद की छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का मकसद केवल विरोध दर्ज कराना था, और स्थानीय घटनाएं साजिश का हिस्सा हो सकती हैं।