होटल में युवक ने खुदकुशी की, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। राजधानी भोपाल के एक होटल में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। युवक़ बैतूल का रहने वाला था.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,एमपी नगर स्थित एक होटल मे विशाल नाम का युवक ठहरा हुआ था। उसने होटल के रूम मे ही सल्फास खा लिया। सल्फास खाने के बाद उसने अपने घर मे कॉल भी किया और जहर खाने की बात बोलकर अस्पताल मे भर्ती करवाने को कहा।
सूचना पर होटल के कर्मचारियों ने उसे अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन वह बच नही पाया। पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी भी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नही मिला हैं। पुलिस ने कमरे से सल्फास की डिब्बी को जब्त कर लिया है। इधर टीआई जयहिंद शर्मा ने बताया की अभी परिजन सदमे मे है उनके बयान नही हो पाए है। युवक ने क्यों खुदखुशी की इसका कारण साफ नही हो पाया है, जाँच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा।