विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतेज़ाम
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस वर्ष पांच दिन का होगा,जो 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस दौरान तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और राज्य सरकार का अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर मंजूरी हासिल की जाएगी। शीतकालीन सत्र के दौरान थ्री लियर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
बाहरी और आंतरिक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चाकू या अन्य धारदार हथियार कोई लेकर नहीं चल सकेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान, उद्योग और सार्वजनिक या निजी सेवाओं पर विपरीत असर पड़ता हो. प्रभावित क्षेत्र में धरना, पुतला दहन या किसी तरह के आंदोलन की सख्त मनाही की गई है।
नई विधानसभा क्षेत्र से राजभवन, रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन, बोर्ड आफिस चौराहा, झरनेश्वर मंदिर, गुलाब उद्यान,विंध्याचल, सतपुड़ा, वल्लभ भवन और अरेरा एक्सचेंज क्षेत्र, ओमनगर और वल्लभ नगर के झुग्गी क्षेत्र धारा 163 के तहत जारी आदेश का प्रभाव क्षेत्र माना जाएगा। इधर विधानसभा सत्र को देखते हुए राजनेतिक दलों ने भी तैयारी तेज कर दी हैं। कांग्रेस और बीजेपी विधायक दल की बैठक कर रणनीति बनाने जा रही हैं।