व्यापारी संघ माकड़ी जनहित कार्यों को लेकर बना मिशाल

CG News : रोशन सेन, माकड़ी। माकड़ी जैसे छोटी जगह में जहां सीमित संसाधन के बावजूद व्यापारी संघ के द्वारा कोविड काल में मास्क बंटवाना, सभी संदिग्ध जगहों पर सेनिटाइजर का छिड़काव करवाना, समिती के सदस्य स्व पंकज वैद , महेंद्र प्रधान के भांजा, स्व सुकदेव नाग सहित कई दुर्घटना ग्रस्त सदस्यों के लिए समिति द्वारा आर्थिक सहायता लिए भी सहयोग हेतु राशि जमा किया गया था, इससे पहले भी माकड़ी में स्वच्छता अभियान में समिति द्वारा तन मन धन से सहयोग प्रदान किया और शारदेय नवरात्रि में भी दशहरा के दिन खिचड़ी प्रसाद खिलाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया था,
CG News : व्यापारी संघ हमेशा से जनहित में कई कार्य करते आ रहे हैं, और उनका कहना कि हम सभी ने ये संकल्प लिया है कि कभी भी किसी को सहयोग की आवश्यकता होती है तो हम हमेशा तैयार रहेंगे अपने से जो भी सहयोग बनेगा हम करते रहेंगे। प्रशासन की ओर से भी किसी भी योजना को धरातल पर अमल करने में व्यापारी संघ माकड़ी हमेशा सहयोग प्रदान करता रहा है। पूर्व में भी कई आपात स्थिति में अस्पताल में जाकर बल्ड डोनेशन भी किया गया था वर्तमान में संघ के कोई भी सदस्य को किसी प्रकार की सहायता हमेश प्रदान करता रहा है ।
CG News : इसी कड़ी में वाहन दुर्घटना में घायल उमेश मण्डल को समिति के सदस्यों द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई जो कि वर्तमान में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इस कार्य को सफ़ल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनोद साहू सचिव लालजी साहू, उपाध्यक्ष वरुण विश्वास, दीपेंद्र नाग, ललित पोयम उत्तम साहू लोकेश सोनी नितिन सोनी रूपेंद्र नाग रोशन सेन मनोज साहु रामकुमार नाग मुन्ना यादव यशवंत पटेल रामेश्वर सोरी मुक्ति सिन्हा दौलाल पटेल यशवन्त पटेलकमल नाग नौशाद खान बाबा हार्डवेयर हरिपद बागान महेश मिठू साहू चंद्रहास से रोशन सेन और व्यापारी संघ के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।