UP News : 500 रुपये की शर्त में उफनती यमुना में कूदा युवक, तेज बहाव में डूबा

UP News : मेरठ। मेरठ के निवाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक 500 रुपये की शर्त जीतने के लिए उफनती यमुना नदी में कूद गया और तेज बहाव में डूब गया। यह घटना बुधवार, 3 सितंबर 2025 की दोपहर करीब ढाई बजे की है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नदी में छलांग लगाते और कुछ सेकेंड तक तैरने के बाद बहते हुए दिखाई दे रहा है।
UP News : शर्त ने ली जान
जानकारी के अनुसार, निवाड़ा गांव का रहने वाला जुनैद अपने तीन-चार दोस्तों के साथ यमुना नदी के किनारे उफान देखने गया था। वहां दोस्तों के बीच 500 रुपये की शर्त लगी कि जो नदी को पार करेगा, उसे यह राशि मिलेगी। जुनैद ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, “यह शर्त मैं जीतूंगा,” और यमुना नदी के पुल से छलांग लगा दी। उसने शुरुआत में तेजी से तैरना शुरू किया, लेकिन कुछ ही सेकेंड में नदी का तेज बहाव उसे थका गया। वह लहरों में बहता चला गया और देखते ही देखते गायब हो गया। माना जा रहा है कि जुनैद ने जींस पैंट पहनी थी, जिसके कारण वह जल्दी थक गया और बहाव का सामना नहीं कर सका।
UP News : दोस्त बनाते रहे वीडियो
हैरानी की बात यह है कि जुनैद के दोस्त इस दौरान उसका वीडियो बनाते रहे और उसकी मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। परिजनों को जब इस घटना का पता चला, तो उनके बीच कोहराम मच गया।
UP News : तलाश में जुटी पुलिस और एनडीआरएफ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जुनैद की तलाश शुरू कर दी। एनडीआरएफ की टीम भी घंटों तक यमुना में सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, लेकिन जुनैद का कोई सुराग नहीं मिल सका। कोतवाली प्रभागी डीके त्यागी ने बताया कि युवक के डूबने की पुष्टि हुई है और उसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा, “हमें शर्त की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसी चर्चाएं चल रही हैं।”
UP News : सुरक्षा और जागरूकता की जरूरत
यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नदियों के तेज बहाव को हल्के में लेना कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे उफनती नदियों के पास ऐसी जोखिम भरी गतिविधियों से बचें। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।