PM Modi-Sushila Karki: प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की पीएम सुशीला कार्की से की बात, शांति के लिए जताया समर्थन

PM Modi-Sushila Karki: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ फोन पर वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के लिए भारत का दृढ़ समर्थन दोहराया। उन्होंने हाल की जनहानि पर संवेदना व्यक्त करते हुए नेपाल के राष्ट्रीय दिवस (19 सितंबर) पर शुभकामनाएं दीं। यह बातचीत कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री पद संभालने के कुछ दिन बाद हुई, जो जेनरेशन जेड के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता में आईं।
PM Modi-Sushila Karki: प्रदर्शन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ थे, जिसके चलते तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। कार्की, नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश, ने बीते शुक्रवार को शपथ ली और 5 मार्च, 2026 तक पद पर रहेंगी। इसके बाद नए चुनाव होंगे।
PM Modi-Sushila Karki: मंगलवार को भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने कार्की से शिष्टाचार मुलाकात की, जिसमें पीएम मोदी की बधाई और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई गई। यह वार्ता भारत-नेपाल संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।