Raipur City News : सुकमा के ग्रामीणों का पहला कदम राजधानी की ओर, रेलवे स्टेशन से विधानसभा तक, खुली नई उम्मीदों की राह...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
सिलगेर, पूवर्ती, एलमागुंडा, लखापाल जैसे गांवों के ये युवा पहली बार रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़ विधानसभा और वनवासी कल्याण आश्रम को देखकर अभिभूत हो उठे।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सुदूर गांवों से आए 119 युवाओं के लिए 18 मार्च 2025 का दिन यादगार बन गया। स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत पहली बार अपने गांवों से बाहर निकले इन युवाओं ने राजधानी रायपुर की धरती पर कदम रखा। सिलगेर, पूवर्ती, एलमागुंडा, लखापाल जैसे गांवों के ये युवा पहली बार रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़ विधानसभा और वनवासी कल्याण आश्रम को देखकर अभिभूत हो उठे।
Raipur City News : विधानसभा की कार्यवाही देख चमके चेहरे-
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इन युवाओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में दर्शक दीर्घा से सदन की कार्यवाही को देखा। इस अनुभव ने उन्हें न सिर्फ उत्साहित किया, बल्कि एक नई प्रेरणा भी दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने युवाओं से मुलाकात की। डॉ. रमन सिंह ने कहा, आप युवा अपने गांवों में शांति और विकास का प्रकाश बन सकते हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री शर्मा ने गांवों की स्थिति की जानकारी लेते हुए युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
Raipur City News : सुरक्षा कैंप और विकास की नई पहल-
उपमुख्यमंत्री ने नियद नेल्लानार योजना के तहत गांवों के आर्थिक विकास और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से न केवल माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित होगी, बल्कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं भी इन गांवों तक पहुंचेंगी। युवाओं ने इस पहल को अपने भविष्य के लिए आशा की किरण बताया।
Raipur City News : आजादी के 75 साल बाद पहला सफर-
आजादी के 75 साल बाद पहली बार अपने गांव से बाहर निकले इन ग्रामीणों ने राजधानी में प्रदेश की तरक्की को करीब से देखा। कई युवाओं ने अपने गांवों के विकास में योगदान देने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार बस्तर के दूरस्थ इलाकों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने और वहां के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है।
Raipur City News : युवाओं के लिए नई उम्मीद-
स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना और नियद नेल्लानार योजना के जरिए सरकार इन युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ रही है। यह पहल न सिर्फ सुकमा के सुदूर गांवों के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि छत्तीसगढ़ के समृद्ध और विकसित भविष्य का संकेत भी देती है। इन युवाओं की चमकती आंखों में अब अपने गांवों को बदलने का सपना साफ झलक रहा है।