Raipur City News : होटल कुक ने लंदन का वीजा बनवाने का झांसा देकर कर्मचारियों से ऐंठे लाखों रूपए, FIR दर्ज होते ही फरार...

- Rohit banchhor
- 13 Apr, 2025
पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और ठगी के इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Raipur City News : रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां गौरव गार्डन होटल के कुक विवेक सिंह ठाकुर ने 6 कर्मचारियों से लंदन का वीजा बनवाने का झांसा देकर करीब 19 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने कर्मचारियों से जरूरी दस्तावेज भी लिए और फिर होटल छोड़कर फरार हो गया। तेलीबांधा पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raipur City News : पीड़ित कर्मचारी समीर भीलवार ने बताया कि मई 2023 में विवेक ने होटल में काम करने वाले समीर, अंकित रतोडी, छतलाल देवांगन, सुमीत मुसान, मनोज नाहक और मनीष एम संगमा को लंदन में नौकरी का लालच दिया। उसने दावा किया कि वह विदेश में काम कर चुका है और प्रति व्यक्ति साढ़े 3 लाख रुपये में वीजा बनवा देगा। पैसे की कमी बताने पर विवेक ने किश्तों में भुगतान का भरोसा दिलाया।
Raipur City News : कर्मचारियों ने ऑनलाइन और नकद के जरिए 19 लाख रुपये इकट्ठा कर विवेक को सौंप दिए। उसने पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपियां भी लीं। लंबे समय तक वीजा नहीं मिलने पर पूछताछ करने पर विवेक टालमटोल करता रहा और फिर अचानक फरार हो गया। उसका फोन भी बंद है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और ठगी के इस मामले की गहन जांच कर रही है।