Priyanka Chopra : हैदराबाद में चमकी ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा, राजामौली की नई फिल्म ‘वाराणसी’ के ग्लोबल इवेंट में जीता दर्शकों का दिल
Priyanka Chopra : हैदराबाद। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर भारत में अपनी दमदार वापसी का ऐलान कर दिया है। वह हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित एसएस राजामौली के प्रतिष्ठित ‘ग्लोब ट्रॉटर’ इवेंट में शामिल हुईं, जहाँ फिल्म ‘वाराणसी’ का आधिकारिक अनावरण किया गया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी उपस्थिति और शानदार भाषण से पूरे कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
Priyanka Chopra : देसी अवतार में प्रियंका की एंट्री ने खींचा सबका ध्यान
इवेंट में प्रियंका चोपड़ा पारंपरिक व्हाइट हाफ साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। स्टेज पर आने से पहले उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया, मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर फैंस को धन्यवाद दिया। उनकी झलक देखते ही भीड़ में जोरदार उत्साह दिखाई दिया।
Priyanka Chopra : महेश बाबू और पृथ्वीराज के साथ दिखीं खास बॉन्डिंग
वेन्यू के अंदर प्रियंका, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच बैठीं। इस दौरान वह महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा के साथ भी गर्मजोशी से बातचीत करती दिखाई दीं। सितारा को गले लगाते हुए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
Priyanka Chopra : स्टेज पर प्रियंका का भाषण दिल जीत ले गया
स्टेज पर आते ही प्रियंका ने फैंस का जोश देखकर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ‘आज की रात का उत्साह अविश्वसनीय है, और यह आप सभी की वजह से है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से आए मीडिया का धन्यवाद, क्योंकि यहाँ सिनेमा को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है।’ उन्होंने आगे कहा कि भारत में दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू करना उन्हें बेहद खुशी देता है। प्रियंका ने एसएस राजामौली और महेश बाबू की तरफ इशारा करते हुए कहा - ‘तेलुगु सिनेमा में काम करने का सबसे बेहतर तरीका है इन दिग्गज कलाकारों के साथ जुड़ना।’
Priyanka Chopra : तेलुगु भाषा पर प्रियंका की मजेदार टिप्पणी
जब प्रियंका ने स्वीकार किया कि उन्हें तेलुगु अच्छे से नहीं आती, तो उन्होंने हँसते हुए कहा ‘फिल्म खत्म होने तक मैं तेलुगु में पूरा भाषण देने लगूंगी।’ उनकी यह बात सुनकर फैंस ने जोरदार चीयर किया और माहौल उत्साह से भर गया।
Priyanka Chopra : फिल्म ‘वाराणसी’ में प्रियंका का किरदार
फिल्म ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी की भूमिका निभाएंगी। हाल ही में उनका फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे प्रशंसकों ने काफी पसंद किया। इवेंट के दौरान महेश बाबू का भी दमदार फर्स्ट लुक दिखाया गया, जिसमें वह खून में लथपथ, हाथ में त्रिशूल पकड़े और नंदी पर सवार दिखाई देते हैं।
Priyanka Chopra : इवेंट में शामिल हुए बड़े नाम
इस बड़े इवेंट में एसएस राजामौली, एमएम कीरवानी, महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर, उनकी बेटी सितारा, पृथ्वीराज सुकुमारन, सुप्रिया मेनन और लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद मौजूद थे। एमएम कीरवानी ने घोषणा की कि फिल्म ‘वाराणसी’ को 2027 की गर्मियों में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

