Breaking News
Download App
:

Pathankot: पठानकोट में घुसपैठ की कोशिश, सेना और पुलिस ने 7 आतंकियों को घेरा

"Seven terrorists were spotted in Fhangtoli village, Pathankot, leading to a joint operation by the Indian Army and police. The area is under heavy security as the search continues."

बताया कि जंगल की ओर से कुछ लोग उसके घर में घुस आए और पानी मांगा और उस व्यक्ति ने महिला से पूछा कि क्या वह घर में अकेली रहती है।

Pathankot: नई दिल्ली/पठानकोट। पंजाब में एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की घटना सामने आई है। पंजाब के पठानकोट के फंगतोली गांव में मंगलवार देर रात 7 आतंकी देखे गए।  इसके बाद भारतीय सेन और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों के नजर आने के बाद गांव में दहशत को माहौल बना हुआ है। पूरे गांव को सेना और पुलिस ने घेर लिया है।

Pathankot: सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षा एजेंसियां ​​बुधवार को भी आसपास के गांवों में तलाशी अभियान चला रही हैं। अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। 

Pathankot:  फागटोली गांव निवासी सीमा देवी ने बताया कि जंगल की ओर से कुछ लोग उसके घर में घुस आए और पानी मांगा और उस व्यक्ति ने महिला से पूछा कि क्या वह घर में अकेली रहती है। महिला ने उन्हें पानी दिया, जिसके बाद वे फिर से जंगल में प्रवेश कर गये। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी।


Pathankot:  2016 में एयरबेस पर हुआ था आतंकी हमला
पठानकोट एक संवेदनशील क्षेत्र है और पहले भी आतंकी हमलों का सामना कर चुका है। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। पठानकोट की भौगोलिक स्थिति इसे आतंकियों के लिए एक संभावित लक्ष्य बनाती है, इसलिए सीमा पर हमेशा सतर्कता बरती जाती है। इस खबर के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us