New Chief Justice of India : जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई होंगे देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश, CJI संजीव खन्ना ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश

New Chief Justice of India : नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। जस्टिस खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और उनके बाद जस्टिस गवई 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। उनका कार्यकाल 6 महीने से अधिक का होगा, और वे 23 नवंबर, 2025 को रिटायर होंगे। जस्टिस खन्ना ने पिछले साल 11 नवंबर को 51वें सीजेआई के रूप में पदभार संभाला था।
New Chief Justice of India : जस्टिस गवई का न्यायिक सफर
जस्टिस गवई का न्यायिक सफर शानदार रहा है। उन्हें 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वे 14 नवंबर, 2003 को बॉम्बे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने और 12 नवंबर, 2005 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए। महाराष्ट्र के अमरावती में 24 नवंबर, 1960 को जन्मे गवई ने 16 मार्च, 1985 को वकालत शुरू की और नागपुर नगर निगम समेत कई संस्थाओं के स्थायी वकील रहे। 1992-93 में वे बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में सहायक सरकारी वकील रहे, जबकि 2000 में सरकारी वकील नियुक्त हुए।
New Chief Justice of India : महत्वपूर्ण संवैधानिक पीठों का हिस्सा रहते हुए ऐतिहासिक फैसले सुनाए
जस्टिस गवई ने सुप्रीम कोर्ट में कई महत्वपूर्ण संवैधानिक पीठों का हिस्सा रहते हुए ऐतिहासिक फैसले सुनाए। दिसंबर 2023 में, वे उस पांच न्यायाधीशों की पीठ में शामिल थे, जिसने अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण को बरकरार रखा। इसी तरह, चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करने और 2016 के नोटबंदी निर्णय को मंजूरी देने वाली पीठों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। साथ ही, राज्यों को अनुसूचित जातियों में उप-वर्गीकरण का अधिकार देने वाले 7 जजों की पीठ में भी वे शामिल थे।