Nepal Bans Social Media Apps: नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध, Facebook, Youtube, Instagram और X सहित कई ऐप्स बंद

Nepal Bans Social Media Apps: नई दिल्ली/काठमांडू: नेपाल सरकार ने 5 सितंबर 2025 को Facebook, Youtube, X, Instagram, वाट्सएप, रेडिट और लिंक्डइन सहित 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और मंत्रि परिषद की बैठक के बाद लिया गया, क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स ने देश में संचालन के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को 'सोशल मीडिया उपयोग विनियमन निर्देश, 2080' के तहत सभी देसी और विदेशी प्लेटफॉर्म्स को 3 सितंबर तक रजिस्टर करने का आदेश दिया था, ताकि अनचाही सामग्री पर निगरानी रखी जा सके।
Nepal Bans Social Media Apps: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नेपाल टेलीकॉम प्राधिकरण (एनटीए) को इन गैर-पंजीकृत प्लेटफॉर्म्स को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि इन कंपनियों को बार-बार नोटिस दिए गए, लेकिन फेसबुक, यूट्यूब और X जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन के लिए कोई कदम नहीं उठाया। केवल टिकटॉक, वाइबर, विटक, निंबज और पॉपो लाइव पहले से पंजीकृत हैं, जबकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है।
Nepal Bans Social Media Apps: ठाकुर ने स्पष्ट किया कि यदि कोई बैन किया गया प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करता है, तो उसका प्रतिबंध तुरंत हटा लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस टेकप्रसाद ढुंगाना और शांति सिंह थापा की पीठ ने यह आदेश गैर-पंजीकृत प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रसारित सामग्री और विज्ञापनों पर नियंत्रण के लिए दिया था। सरकार ने इन नियमों को लागू करने के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कदम की आलोचना हो रही है, क्योंकि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित कर सकता है।