Breaking News
:

Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च, नया डिजाइन और कैमरा अपग्रेड्स; जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17

Apple iPhone 17

Apple iPhone 17: नई दिल्ली: टेक दिग्गज Apple ने अपनी मच अवेटेड iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार नए स्मार्टफोन्स शामिल हैं, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। कंपनी 12 सितंबर से इन फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर रही है, जबकि 19 सितंबर से इनकी डिलीवरी शुरू होगी। आइए, इस सीरीज के सभी मॉडल्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।


iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Apple के इस इवेंट में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। दोनों डिवाइस A19 Pro चिपसेट पर आधारित हैं, जो 3nm तकनीक पर निर्मित है। इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine शामिल है, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। दोनों डिस्प्ले 120Hz ProMotion और Always-On-Display (AOD) फीचर के साथ आते हैं।


कैमरा सेटअप की बात करें तो इन मॉडल्स में ट्रिपल 48MP रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें फ्यूजन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। iPhone 17 Pro Max में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है, जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 24MP का सेल्फी कैमरा है, जो सेंटर स्टेज और पोर्ट्रेट मोड के साथ बेहतरीन वीडियो कॉलिंग और सेल्फी अनुभव देता है।


बैटरी के मामले में iPhone 17 Pro Max को अब तक का सबसे शक्तिशाली iPhone बताया जा रहा है, जिसमें करीब 5000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि iPhone 17 Pro में 3700mAh की बैटरी है। दोनों मॉडल्स 40W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। ये 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकते हैं। डिजाइन में एल्यूमिनियम फिनिश और केवल 8.7mm की मोटाई के साथ ये डिवाइस eSIM-ओनली हैं, जिससे बैटरी के लिए अधिक स्पेस मिलता है। पहली बार, Apple ने प्रो मॉडल्स में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी शामिल किया है।





iPhone 17

स्टैंडर्ड iPhone 17 में A19 चिपसेट और 6.3 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा सेटअप और 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और इसकी स्टोरेज 256GB से शुरू होती है। यह मॉडल उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती विकल्प चाहते हैं।


iPhone 17 Air

iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच का 120Hz डिस्प्ले, A19 Pro चिप और नया C1X मोडेम दिया गया है। कैमरा सेटअप में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा शामिल है। इसकी बैटरी 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है और 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है। यह मॉडल उन लोगों के लिए शानदार है जो स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहते हैं।


भारतीय बाजार में iPhone 17 सीरीज की कीमत :-

-iPhone 17: 82,900 रुपये से शुरू

-iPhone 17 Air: 1,19,900 रुपये से शुरू

-iPhone 17 Pro: 1,34,900 रुपये से शुरू

-iPhone 17 Pro Max: 1,49,900 रुपये से शुरू

ये डिवाइस सिल्वर, डीप ब्लू और कॉस्मिक ऑरेंज जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगे।


Apple के अन्य प्रोडक्ट्स

iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple ने अपने इवेंट में Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 को भी लॉन्च किया। इसके अलावा, AirPods Pro 3 भी पेश किए गए, जो नए डिजाइन और बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के साथ आए हैं।


Apple Intelligence और अपग्रेडेड डिजाइन

Apple ने iPhone 17 सीरीज में Apple Intelligence को इंटिग्रेट किया है, जो यूजर्स को और बेहतर अनुभव प्रदान करता है। प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड डिजाइन, शक्तिशाली बैटरी और उन्नत कैमरा सिस्टम के साथ ये डिवाइस प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में नया मानक स्थापित करते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us