कलेक्ट्रेट और एसपी भवन की शिफ्टिंग को लेकर सांसद की नाराजगी, कहा- नहीं होने देंगे शिफ्ट

- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2025
कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग को प्रोफेसर कॉलोनी में बनाए जाने को लेकर वहां के रहवासी बीते तीन माह से विरोध कर रहे हैं।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आलोक शर्मा कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय को पुराने शहर से हटाने के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि इन दफ्तरों की पुराने शहर से शिफ्टिंग नहीं होने देंगे। वह जल्द ही पुराने शहर के रहवासी, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग करेंगे।
MP News : सांसद ने कहा कि पुराना शहर किसी भी शहर का आईना होता है, लेकिन पुराने भोपाल से सारे सरकारी ऑफिस शिफ्ट हो रहे हैं। नगर निगम और आरटीओ पहले ही जा चुके हैं। इसे लेकर पुराने शहर की जनता उनके पास आ रही है। सांसद ने सुझाव दिया है कि इसी स्थान पर कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग बनाई जा सकती है। यहीं पर पूर्व मंत्री आरिफ अकील, तनवंत सिंह कीर और सुरेश पचौरी के बंगले भी है। कलेक्ट्रेट को वहां शिफ्ट कर सकते हैं। यहां वर्टिकल डेवलपमेंट कर सकते हैं। यहां से भूत बंगले तक अतिक्रमण और असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है। वहां भी कलेक्ट्रेट भवन शिफ्ट कर सकते हैं।
MP News : गौरतलब है कि प्रोफेसर कॉलोनी में 13 एकड़ में कलेक्ट्रेट की छह मंजिला बिल्डिंग बनाने की योजना अंतिम दौर में है। इस पर करीब 500 करोड़ खर्च होंगे। यह बिल्डिंग पीपीपी मोड में बनाई जाएगी। करीब दो साल पहले हाउसिंग बोर्ड ने यह प्रोजेक्ट बनाया था। योजना को लेकर जिला प्रशासन की बैठकें हो रही हैं। प्रोफेसर कॉलोनी के मौजूदा सरकारी बंगलों और आवासों को भी अन्य जगह शिफ्ट करने की तैयारी है। इधर, कलेक्ट्रेट की नई बिल्डिंग को प्रोफेसर कॉलोनी में बनाए जाने को लेकर वहां के रहवासी बीते तीन माह से विरोध कर रहे हैं।