MP News : बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंची फिल्म स्टार जयाप्रदा, बोलीं- यहां आकर मिली आध्यात्मिक शांति’
MP News : उज्जैन। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और लोकसभा की पूर्व सदस्य जयाप्रदा आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद मंदिर प्रबंधन ने उनका सम्मान भी किया। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने जयाप्रदा का स्वागत किया।
उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि “उज्जैन आकर मुझे आध्यात्मिक शांति का गहरा अनुभव हुआ। महाकालेश्वर परिसर की ऊर्जा अद्भुत है।” महाकालेश्वर मंदिर हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है और यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है।
शिप्रा नदी के तट पर स्थित यह मंदिर सदियों से भक्तों की श्रद्धा का केंद्र रहा है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। राजनीति, खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियां भी बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होती रहती हैं।

