अगस्त की राशन सामग्री नहीं लेने वाले परिवारों को भेजे एमएमएस, खाद्य मंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई
- Ved Bhoi
- 29 Aug, 2024
In Bhopal, families who have not yet collected their ration for August 2024 from fair price shops are being reminded through SMS.
भोपाल। माह अगस्त-2024 की राशन सामग्री उचित मूल्य दुकानों से अभी तक नहीं लेने वाले परिवारों को एसएमएस के माध्यम से एक बार फिर सूचित किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता अपनी अथवा वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी उचित मूल्य की दुकान से 31 अगस्त-2024 तक राशन प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि समय पर राशन सामग्री नहीं प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए। इसी निर्देश पर अमल करते हुए खाद्य विभाग द्वारा बुधवार को 13 लाख 33 हजार 542 परिवारों को एसएमएस किये जा चुके हैं। ताकि वंचित परिवार समय पर राशन दुकानों से खाद्यान प्राप्त कर सकें।
अभी तक 87 प्रतिशत परिवारों ने लिया राशन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत राजपूत ने बताया है कि चालू अगस्त माह में अभी तक 87 प्रतिशत परिवारों ने राशन दुकानों से खाद्यान ले लिया है। शेष परिवारों को सूचना दी जा रही है ताकि समय पर उन्हे राशन मिल सके।