Mahakumbh 2025: पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचे अक्षय कुमार, योगी सरकार की जमकर की तारीफ, देखें तस्वीरें

Mahakumbh 2025: प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के 43वें दिन भी संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी कुंभ नगरी पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद पवित्र स्नान किया। उन्होंने कुंभ की व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर सराहना की।
Mahakumbh 2025: स्नान के बाद अक्षय ने कहा, "यहां की व्यवस्था देखकर बहुत अच्छा लगा। इतने शानदार इंतजाम के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देता हूं। कुंभ में देश-विदेश से लोग आ रहे हैं और सभी के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं। मैं कर्मचारियों और पुलिस बल का भी आभार प्रकट करता हूं, जिनके प्रयासों से यह संभव हुआ।"
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व का आगमन और उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया इस आयोजन की सफलता को रेखांकित करती है। संगम तट पर भक्ति और आध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, जो इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बना रहा है। योगी सरकार की व्यवस्था को लेकर हर तरफ प्रशंसा हो रही है।