मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, यात्रियों में मची चीख पुकार, देखें वीडियो
पटना: बक्सर-डीडीयू-पटना रेलखंड पर बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यह हादसा डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच टुड़ीगंज के पास हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह दुर्घटना तब हुई जब इंजन कुछ डिब्बों के साथ आगे बढ़ गया और बाकी ट्रेन पीछे छूट गई। जब यात्रियों को पता चला कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है तो वे चौंक गए, जिससे ट्रेन में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 20802 नंबर की यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना जा रही थी और सुबह करीब 11 बजे डुमरांव स्टेशन से आठ मिनट की देरी से रवाना हुई थी। हालांकि, पांच मिनट बाद ही धरौली गांव के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप टूट गया, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
पीछे के कोच में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आगे के कोच में बैठे लोगों ने ट्रेन रोकी। इसके बाद ड्राइवर को घटना की जानकारी दी गई। स्टेशन मास्टर और तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टूटे प्रेशर पाइप को ठीक करने के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया। हालांकि, कई यात्री नाराज थे और उन्होंने रेलवे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।