एमपी के लाखो विद्यार्थियों ने सुनी पीएम की परीक्षा पे चर्चा, मंत्री सिंह बोले-पीएम की बातों से बहुत कुछ सीखने को मिला

MP News : भोपाल। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण में छात्रों से बात की और उन्हें एग्जाम के तनाव को दूर भगाने के उपाय बताए। राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में भी परीक्षा पे चर्चा को सुना गया। स्कूल शिक्षा मंत्री राव प्रताप सिंह के साथ स्कूल शिक्षा सचिव डॉक्टर संजय गोयल, आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
MP News : इस मौके पर मौजूद बच्चो ने प्रधानमंत्री को ध्यान से सुन प्रेरणा प्राप्त की। इस मौके पर मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों में रेडियो एवं टेलीविजन के माध्यम से प्रसारण को दिखाया गया। आठवें संस्करण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूर्योदय के बाद पेड़ के नीचे खड़े होकर गहरी सांस लेनी चाहिए, जीवन में कोई भी प्रगति करनी है, उसमें पोषण का खास महत्व है। क्या खाना चाहिए, कब खाना चाहिए, कैसे खाना चाहिए, ये सब बहुत महत्वपूर्ण है। प्रसारण के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों के पैरेंट्स को भी एडवाइस दी।
MP News : उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की स्किल पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हर बच्चा अलग-अलग फील्ड में अच्छा होता है. उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि वो खेल में अच्छे हैं, पढ़ाई में नहीं,साथ ही उन्होंने खुद के बारे में भी बताते हुए कहा कि एक बार उनसे पूछा गया था कि अगर वो प्रधानमंत्री नहीं होते, मंत्री होते तो कौन सा डिपार्टमेंट चुनते। इसपर उन्होंने कहा कि वो स्किल डिपार्टमेंट चुनते, क्योंकि स्किल बहुत जरूरी है।
MP News : कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरक संवाद रहा,बच्चों के साथ पीएम मोदी ने उनके पेरेंट्स को भी मोटिवेट किया है। मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई बातें उनके दिल को छु गई,उन्हें भी आज बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती हैं।