Jammu and Kashmir Terrorist attack: अखनूर सेक्टर में आतंकी हमला, LOC पर IED ब्लास्ट में 2 सैनिक शहीद, एक घायल

- Pradeep Sharma
- 11 Feb, 2025
Jammu and Kashmir Terrorist attack: जम्मू जिले में खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है। ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर
जम्मू-कश्मीर। Jammu and Kashmir Terrorist attack: जम्मू जिले में खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है। ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे उस समय हुआ, जब सेना की एक टुकड़ी गश्त पर थी। घायल जवानों को तुरंत सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Jammu and Kashmir Terrorist attack: अधिकारियों ने बताया कि अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना का दल गश्त कर रहा था, इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त सेना बल मौके पर पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
Jammu and Kashmir Terrorist attack: विस्फोट के बाद इलाके की घेराबंदी, सर्च ऑपरेशन जारी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नियंत्रण रेखा के पास यह विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के चलते हुआ है। इसमें आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका है। घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।