Breaking News
:

IPL 2025: रविवार को सिर्फ एक मुकाबला, रामनवमी के कारण बदला गया KKR vs LSG का शेड्यूल, जानें अब कब भिड़ेंगे दोनों टीमें

IPL 2025

IPL 2025: कोलकाताआईपीएल 2025 में इस रविवार, 6 अप्रैल को केवल एक मुकाबला खेला जाएगा, जो लंबे समय बाद ऐसा मौका है जब रविवार को डबल हेडर की जगह सिंगल मैच होगा। आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पहले शेड्यूल के अनुसार, 6 अप्रैल को दो मैच होने थे, लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में इसमें बदलाव किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच ईडन गार्डेंस में होने वाला दूसरा मैच अब 8 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया है। कई सालों बाद ऐसा होगा कि सप्ताह के बीच में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।




IPL 2025: KKR - LSG मैच रीशेड्यूल

बीसीसीआई ने 28 मार्च को एक बयान जारी कर बताया कि केकेआर और लखनऊ के बीच 6 अप्रैल को प्रस्तावित मैच को पश्चिम बंगाल में रामनवमी के कारण रीशेड्यूल किया गया है। कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को त्योहार के चलते 6 अप्रैल को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद कैब ने बीसीसीआई से इस मैच को 8 अप्रैल को कराने की गुजारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। राहत की बात यह है कि बीसीसीआई ने आयोजन स्थल को कोलकाता में ही रखा और केवल तारीख में बदलाव किया। पहले इसे गुवाहाटी में शिफ्ट करने की चर्चा थी, लेकिन प्रशंसकों के लिए यह फैसला खुशखबरी लेकर आया।



IPL 2025:
8 अप्रैल को होंगे दो मुकाबले

इस बदलाव के चलते 6 अप्रैल को अब सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। वहीं, 8 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला केकेआर और लखनऊ के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच तय शेड्यूल के अनुसार शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा। बाकी टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले की तरह ही रहेगा।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us