IND vs AUS BGT 2024: पर्थ टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत, लंच तक 51/4
IND vs AUS BGT 2024: नई दिल्ली: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके परिणाम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा। भारतीय टीम को चार टेस्ट जीतने की जरूरत है, साथ ही एक मैच ड्रा करवाना होगा।
IND vs AUS BGT 2024: भारत की खराब शुरुआत
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंच तक भारत ने 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए। स्टार्क और हेजलवुड की घातक गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हुए। विराट कोहली ने सिर्फ पांच रन बनाए, जबकि केएल राहुल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) मौजूद हैं।
IND vs AUS BGT 2024: नए खिलाड़ियों का डेब्यू
भारतीय टीम ने इस मैच में दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया। हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को क्रमशः रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली ने डेब्यू कैप सौंपी। कप्तान बुमराह ने बताया कि टीम चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरी है।
IND vs AUS BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती झटके दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई पैट कमिंस कर रहे हैं, जबकि उनके साथ स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। लंच तक भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और टीम को मिडिल आर्डर और निचले क्रम से बड़ी पार्टनरशिप की उम्मीद होगी।
IND vs AUS BGT 2024: दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

