Breaking News
:

CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 61वें जन्मदिवस पर उमड़ा जनसैलाब, ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई...

CG News

इस दौरान गांव में उत्सव का माहौल था, जहां लोगों ने मिठाइयां और चॉकलेट बांटकर खुशी मनाई।

CG News : जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 61वें जन्मदिवस पर उनके गृह ग्राम बगिया में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही ग्रामीणों, मित्रों, परिजनों और कार्यकर्ताओं का तांता लग गया, जो अपने प्रिय विष्णु भैय्या को जन्मदिन का आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान गांव में उत्सव का माहौल था, जहां लोगों ने मिठाइयां और चॉकलेट बांटकर खुशी मनाई।


CG News : बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस पर उनके गांव बगिया में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने उन्हें विष्णु भैय्या जिंदाबाद के नारों से नवाजा और उनकी लंबी उम्र की कामना की। कई बुजुर्ग ग्रामीण, जिन्होंने विष्णुदेव साय को बचपन से देखा था, उनकी आंखों में गर्व और खुशी झलक रही थी। उन्होंने कहा, हमने उन्हें बचपन में खेलते-कूदते देखा और आज वे मुख्यमंत्री बन गए हैं। यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात है।


CG News : मुख्यमंत्री ने जताया आभार-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, आपका प्यार, विश्वास और स्नेह हमें ताकत देता है। मैं आप सभी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं और चाहता हूं कि आपका यह स्नेह हमेशा बना रहे। उन्होंने सभी से एक-एक कर मुलाकात की और उनकी खुशी में शामिल हुए।


CG News : उपस्थित गणमान्य व्यक्ति-
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक गोमती साय, नवनिर्वाचित रायगढ़ महापौर मंजूषा भगत, कृष्णा राय, उर्वशी सिंह, सुनील गुप्ता, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, ओमप्रकाश सिन्हा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


CG News : गांव में उत्सव का माहौल-
जन्मदिवस के मौके पर गांव में उत्सव का माहौल था। लोग खुशी से झूम रहे थे और शुभाशीष के गीत गा रहे थे। बच्चों को चॉकलेट और मिठाइयां बांटी गईं, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। इस दिन गांव के हर कोने में खुशी और उत्साह की लहर दिखाई दी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us