CG Accident : अनियंत्रित कार दुकानों में घुसी, एक की मौत, कई घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम...

- Rohit banchhor
- 27 Mar, 2025
चक्काजाम के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुटा है।
CG Accident : रायपुर। नवापारा राजिम को जोड़ने वाले पुल के पास गुरुवार के दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार तेज रफ्तार में दुकानों में जा घुसी, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
CG Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो लोगों को समझाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
CG Accident : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। चक्काजाम के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुटा है।