Aurangzeb Tomb: औरंगजेब की कब्र के लिए हर साल कितना पैसा देती है सरकार, जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो...

- Pradeep Sharma
- 11 Mar, 2025
Aurangzeb Tomb: देश में इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब को लेकर सियासत गरमाई हुई है। और अब RTI ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है। आरटीआई ने कहा है कि औरंगजेब की कब्र की देखरेख के लिए सरकार
नई दिल्ली। Aurangzeb Tomb: देश में इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब को लेकर सियासत गरमाई हुई है। और अब RTI ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है। आरटीआई ने कहा है कि औरंगजेब की कब्र की देखरेख के लिए सरकार सालभर में करीब 2 लाख रुपए खर्च करती है जबकि छत्रपति शिवाजी के मंदिर के लिए सिर्फ 250 रुपए महीना दिए जाते हैं।
Aurangzeb Tomb: सरकार पर लगा भेदभाव का आरोप RTI के खुलासे के बाद से हिंदू जनजागृति संगठन का कहना है कि आखिर औरंगजेब के लिए लाखों रुपए और छत्रपति शिवाजी के लिए इतने कम रुपए देकर ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। हिंदू जनजागरण समिति ने इस सहायता को तुरंत बंद किए जाने की मांग की है और कहा है कि छत्रपति शिवाजी के मंदिर को भरपूर सहयोग किया जाना चाहिए।
Aurangzeb Tomb: औरंगजेब की कब्र के लिए कितने सरकार ने दिए कितने रुपए
हिंदू जनजागृति संगठन की मानें तो औरंजेब की कब्र के लिए हर साल केंद्र सरकार की भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा लाखों रुपए देकर सहायता और देखरेख की जा रही है। साल 2021-22 में 2,55,160 रुपए और साल 2022-23 में 2,00,636 रुपए खर्च किए जा चुके हैं।