एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस-21 ने लॉन्च किया ऑनलाइन लकी ड्रा, 101 विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक इनाम
रायपुर: एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस-21 की ओर से नया साल बेहद खास होने जा रहा है। मीडिया हाउस ने अपने दर्शकों और फॉलोअर्स के लिए ऑनलाइन लकी ड्रा की घोषणा की है, जिसमें प्रतिभागियों को फ्रिज, लैपटॉप, टीवी, ट्रॉली बैग और होम थिएटर जैसे आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम Raipur Homes द्वारा को-प्रेज़ेंटेड है और कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में शामिल होने की प्रक्रिया भी बेहद आसान रखी गई है। प्रतिभागियों को बस पोस्टर में दिए गए QR कोड स्कैन कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर “फॉलो” और “सब्सक्राइब” करना होगा। इसके बाद संबंधित लिंक के माध्यम से फॉर्म भरकर अपनी एंट्री पंजीकृत करनी होगी।
आयोजकों ने बताया कि इस विशेष लकी ड्रा में 01 जनवरी 2026 को कुल 101 भाग्यशाली विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। रोमांचक घोषणा और अपडेट्स के लिए प्रतिभागियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहने की अपील की गई है।
अंत में आयोजकों ने कहा- “यह मौका हाथ से न जाने दें। फॉलो करें, सब्सक्राइब करें और बनें अगले भाग्यशाली विजेता!” संपर्क हेतु मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है: +91 90390 52915.


