Breaking News
Download App
:

सभी पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाणपत्र बनवा कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें- मनीष अवसरिया

जाति प्रमाणपत्र


महासमुंद: महासमुंद जिला के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर संकुल केंद्र कसेकेरा के सर्व संवर्ग के शिक्षकों की बैठक संकुल प्रभारी पवन कुमार चक्रधारी की अध्यक्षता एवम संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया की उपस्थिति में आहुत हुई। संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने बैठक में सिलसिलेवार एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि गत दिनों महासमुंद जिले के 184 संकुल समन्वयकों की बैठक सेजेस महासमुंद में आयोजित हुई थी।जिसमे कलेक्टर ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने हेतु आवश्यक अभिलेखों का संकलन कर चेक लिस्ट बनाकर प्राप्त आईडी के माध्यम से सावधानीपूर्वक ऑनलाइन एंट्री के निर्देश दिए थे। तदनुसार मैदानी स्तर पर प्रत्येक विद्यालय के समस्त पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाणपत्र बनवाना संस्था प्रमुखों एवम शिक्षक-शिक्षिकाओं की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि न्योता भोज की ऑनलाइन प्रविष्ट हेतु मध्याह्न भोजन के मासिक रिपोर्ट के साथ न्योता भोज की कॉपी अनिवार्य रूप से लगाई जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए संकुल प्रभारी पवन कुमार चक्रधारी ने कहा शाला समय मे मादक द्रव्यों का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है।विद्यालय परिसर से 100 मीटर के दायरे में गुटखा एवम अन्य मादक पदार्थो की बिक्री गैर कानूनी है।किसी विद्यालय में इस प्रकार की स्थिति होने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा को सम्बंधित संस्था प्रमुख तत्काल  सूचित करें।शालेय समयावधि के मध्य पालक के अनुमति के बिना किसी भी परिस्थिति में शालेय विद्यार्थियों को अवकाश प्रदान न किया जावे।शाला परिसर में अवैध अतिक्रमण की सूचना राजस्व विभाग को दिया जाए ताकि समस्या का कानूनी निराकरण किया जा सके।

वी एम पोर्टल एवम यू डाइस एंट्री सुनिश्चित कर विद्यालय की जानकारी अद्यतन किया जाए।प्रतिदिवस मध्याह्न भोजन की संख्यायमक जानकारी की ऑनलाइन प्रविष्टि अनिवार्य रूप से किया जाये।अध्यापन कक्ष में मोबाइल ले जाना वर्जित है। क्लास जाने से पूर्व शिक्षक मोबाइल फोन अपने संस्था प्रमुख के पास जमा करें। जाति प्रमाणपत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन एंट्री कार्य शिक्षक मुरली प्रसाद यादव एवम डॉ अजय कुमार भत पहरी के द्वारा किया जाएगा। बैठक में व्याख्याता लोकू राम चन्द्राकर,प्रधानपाठक डॉ विजय शर्मा,संजय अग्रवाल,योगेश साहू,अर्चना चन्द्राकर,पवन कुंजाम,राकेश ठाकुर,फलेश साहू,त्रिवेणी कुमार बाघ,प्रमोद कुमार चन्द्राकर, खगेश राजपूत, सनत साहू शिक्षकगण दामिनी हरपाल, भोजराम साहू, तोषराम साहू, विजय जगत, लक्ष्मी साहू एवम कामाक्षी चन्द्राकर उपस्थित रहे।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us