ड्रोन ट्रेनिंग के दौरान जवान पर गिरा डमी बम, इलाज के दौरान मौत...

- Rohit banchhor
- 24 Jun, 2025
मृतक उत्तराखंड का निवासी था और भोपाल के बैरागढ़ सेवा कार्यालय में तैनात था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने सेना और स्थानीय प्रशासन को हिलाकर रख दिया। ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग के दौरान हवलदार विजय सिंह 32 वर्ष के सिर पर लोहे का डमी बम गिरने से उनकी मौत हो गई। मृतक उत्तराखंड का निवासी था और भोपाल के बैरागढ़ सेवा कार्यालय में तैनात था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि हवलदार विजय सिंह नियमित प्रशिक्षण के लिए सुखी सेवनिया स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में पहुंचे थे। सुबह करीब 10 बजे वे ड्रोन से बम गिराने और उससे बचाव की ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान तकनीकी गड़बड़ी और संभावित मानवीय चूक के कारण ड्रोन से लगभग 400 फीट की ऊंचाई से एक लोहे का डमी बम उनके सिर पर आ गिरा। बम के गिरने से विजय सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी, और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। हादसे के तुरंत बाद साथी जवानों ने विजय सिंह को आनन-फानन में नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचाया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुखी सेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।