Tesla के निवेशक ने Elon Musk से की इस्तीफे की मांग, वजह जान चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली: रॉस गेरबर, जो लंबे समय से टेस्ला में निवेश कर रहे हैं, ने अब एलन मस्क से कंपनी के सीईओ पद से हटने की मांग की है। गेरबर कावासाकी वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख गेरबर का मानना है कि मस्क का ध्यान ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस की जिम्मेदारियों के कारण बंट गया है, जिससे टेस्ला संकट की ओर बढ़ रही है। स्काई न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मस्क सरकार के काम में व्यस्त हैं। वह टेस्ला का नेतृत्व नहीं कर रहे। कंपनी को एक नए सीईओ की जरूरत है, क्योंकि इसे बहुत समय से अनदेखा किया जा रहा है।"
गेरबर की फर्म ने एक दशक से अधिक समय तक मस्क के नेतृत्व में टेस्ला में निवेश किया है। हालांकि वे सबसे बड़े शेयरधारकों में शामिल नहीं हैं—फरवरी 2025 तक उनके पास 262,352 शेयर हैं—फिर भी उनकी फर्म 2023 से टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। बोर्ड में बदलाव के समर्थक रहे गेरबर ने मस्क की व्हाइट हाउस में भूमिका के बाद उनकी आलोचना तेज कर दी है। उन्होंने कहा, "मस्क को या तो टेस्ला पर ध्यान देना चाहिए या सरकार के काम को चुनकर टेस्ला के लिए नया सीईओ लाना चाहिए।"
टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों में शेयर 5% गिरे हैं, और दिसंबर के उच्चतम स्तर से 50% से अधिक नीचे आ चुके हैं। गेरबर का कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन अब जरूरी है। उनका यह भी आरोप है कि ट्विटर (अब एक्स) में मस्क की संलिप्तता से उनका फोकस हटा और टेस्ला की छवि को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा, "मस्क ने कंपनी की साख को ठेस पहुंचाई है। बिक्री घट रही है और बाजार में सबसे बेहतरीन उत्पाद भी बिक नहीं पा रहा, क्योंकि सीईओ का ध्यान कहीं और है।" यह स्थिति टेस्ला के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।