Share Market: शेयर मार्केट में फ्लैट शुरुआत, जानें सेंसेक्स - निफ़्टी का हाल

Share Market: मुंबई: शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट रही, लेकिन इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखने को मिली। बाजार से जुड़े निवेशकों के लिए सुबह सकारात्मक संकेत लेकर आई, क्योंकि वैश्विक बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। एशिया और अमेरिका के शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल देखा गया।
आज सुबह सेंसेक्स 116.36 अंक (0.14%) की बढ़त के साथ 82,561.57 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 56.10 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 25,159.30 अंक पर कारोबार शुरू किया। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 27.48 अंक (0.03%) की बढ़त के साथ 82,472.69 अंक और निफ्टी 27.35 अंक (0.11%) की तेजी के साथ 25,130.55 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था।
बाजार में तेजी का रुझान कुछ प्रमुख शेयरों में देखा गया। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और आईटीसी जैसे शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाइटन और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई। निवेशकों की नजर वैश्विक और घरेलू आर्थिक संकेतों पर बनी हुई है, जो बाजार की आगे की दिशा तय करेंगे। कुल मिलाकर, बाजार में स्थिरता के साथ हल्की तेजी का माहौल है।