भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के रास्ते बंद,यात्रा करना बना परेशानी का सबब...

MP News : भोपाल। राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन से यात्रा करना इन दिनों परेशानी का सबब बना हुआ है। भोपाल में चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते 6 नंबर प्लेटफार्म जाने वाले कई रास्तों को बेरीकेटिंग कर बंद कर दिया गया हैं। सिर्फ़ एक वैकल्पिक रास्ता चालू होने से उसपर यात्रियों का भारी दबाव है।वैकल्पिक रास्ता काफी दूर होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। दिव्यांग, बुजुर्ग,महिलाओ और बच्चों की दिक्कतें सबसे ज्यादा है। यहां पार्किंग भी बंद की गई है। जिससे ऑटो चालकों का जीवन-यापन भी मुश्किल हो गया है।
MP News : कई यात्री इस दौरान जल्दी ट्रेन पकड़ने की कोशिश में प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर बनी लंबी-लंबी दीवारों और बेरिकेट को फांदकर स्टेशन पहुंच रहे है। ऐसे में कई बार यात्री अनहोनी का शिकार भी हो रहे हैं। स्टेशन के बाहर खड़े रहने वाले ऑटो चालकों ने बताया कि यह रास्ता करीब 5 दिनों से बंद है, जिससे परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। कई यात्री दीवार फांदकर कूदने के चक्कर में गिरकर घायल भी हो गए हैं तो कुछ के हाथ पैर भी फैक्चर हुए हैं। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हमने देखा कि यात्री रेलिंग और दीवारों पर चढ़कर स्टेशन पर आना-जाना कर रहे हैं। साथ ही कुछ अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियों को क्रास कर रहे हैं।
MP News : इस दौरान कई यात्रियों ने बातचीत में बताया कि रास्ते बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। यहां पहुंचने के बाद ही उन्हें रास्ते बंद की जानकारी लगी,वही जो रास्ता चालू है। उसका उपयोग करने के लिए काफी दूर घूम कर जाना पड़ रहा है,जिसमें ट्रेन छूटने का अंदेशा रहता है। जिससे उन्हें मजबूरी में जोखिम भरा कदम उठाना पड़ रहा है।
MP News : वही आटो चालक भी काफी परेशान है ऑटो चालकों का कहना है कि वह स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने आते हैं तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाता है बीच सड़क पर ही उनका ऑटो रुकवा दिया जाता है जिससे यात्रियों उन्हें कम पैसे देते हैं। 6 नंबर स्टेशन के पास पार्किंग भी बंद होने से l समस्या आ रही है। ऑटो चालकों ने मांग की है कि 6 नंबर के पास पार्किंग को रेलवे व्यवस्थित करें। इस समस्या से ऑटो नहीं चला पा रहे हैं।