Create your Account
रीवा और सागर घटना पर विपक्ष का जोरदार हमला, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कही यह बात
- Ved B
- 04 Aug, 2024
50 लाख बच्चे पिछले 10 साल में स्कूल छोड़ चुके हैं। जहां जनसंख्या बढ़ रही है मध्य प्रदेश ऐसा अद्भुत राज्य है स्कूली शिक्षा में।
भोपाल। रीवा और सागर में दीवार गिरने की घटना के बाद कांग्रेस हमलावर हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि रीवा में दीवार गिरने से स्कूल के चार बच्चों की मौत पर हो गई। उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में स्कूलों की हालत स्थिति जर्जर है टीचर नहीं है बिना भवनो के स्कूलों की भरमार है। 50 लाख बच्चे पिछले 10 साल में स्कूल छोड़ चुके हैं। जहां जनसंख्या बढ़ रही है मध्य प्रदेश ऐसा अद्भुत राज्य है स्कूली शिक्षा में।
उन्होंने कहा कि 50 लाख से ज्यादा बच्चे कम हो गए है स्कूली शिक्षा में और जो जा रहे हैं वह जान दे रहे हैं। रीवा में जो स्थिति रही दीवार डह गई स्कूल और प्रशासन सरकार का कोई नुमाइंदा उसकी सुद नहीं ली। यह दुर्घटना नहीं यह हत्या थी। इस हत्या की जिम्मेदार मध्य प्रदेश की सरकार और शिक्षा विभाग है। 3 लाख करोड़ से 32 लाख करोड़ स्कूल शिक्षा का बजट हो गया यह पैसा जाता कहां है सोचने वाली बात है।
जीतू पटवारी ने कहा कि पूरा बजट करप्शन की भेंट चढ़ रहा है। इस मामले की मैं चाहता हूं न्यायिक जांच होनी चाहिए। जितने भी स्कूल इस तरह के हैं जिसमें भावनाओं की स्थिति जर्जर है सरकार को इस पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। रीवा के मामले में स्कूल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शाजापुर दौरे पर जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब से बने हैं एक तरफ उन्होंने एक फरमान जारी कर दिया है.जिसमें बजट 27 मद कर रोक दिया है खर्च करने से और दूसरी तरफ उद्घाटन और भूमि पूजन इवेंट कर रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री को तीन सी से प्यार है। कर्ज करप्शन, क्राइम और इवेंट से यह करते हैं।
सागर घटना पर भी जताया दुख
एमपी के सागर में दीवार गिरने की घटना पर भी जीतू पटवारी ने दुख जाहिर किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि
प्रशासन की लापरवाही के कारण घटना हुई हैं। सरकारी तंत्र के द्वारा घटना हुई है। भ्रष्टाचार की यह सरकार है,मैं खुद सागर जाऊंगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा। सरकार को 25 - 25 लाख मुआवजा देना चाहिए।
Related Posts
More News:
- 1. कोंडागांव पुलिस को गस्त के दौरान मिले 6 प्रेशर कुकर बम: जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किये गए थे प्लांट
- 2. PM Modi Brunei visit : 7000 कार, सोने का प्लेन, दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान के बुलावे पर ब्रुनेई पहुंचे PM मोदी
- 3. Raipur Cirty News : छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में ऑनलाइन फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया का उद्घाटन...
- 4. CG Weather News : प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, राजधानी सहित इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.