पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी की सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों को अलवर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आईपीएस अधिकारियों के फोटो से फर्जी फेसबुक आईडी बना लेते थे और फिर ट्रांसफर होने का हवाला देकर सस्ते दामों में फर्नीचर बेचने का झांसा देते थे।
पुलिस का दावा है कि आरोपी अब तक 100 से अधिक लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बना चुके हैं। जालसाज वारदात को अंजाम देने में फर्जी बैंक खाते और फर्जी सिम का इस्तेमाल करते थे। एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इस्के बाद एक टीम राजस्थान के लिए रवाना की गई।
उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना शकील खान और सुनील प्रजापति को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और पांच हजार रुपए नकद समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, बीते 5 नवंबर को भोपाल निवासी महेश कुमार ने शिकायत की थी कि पुलिस कमिश्नर की फोटो लगी फर्जी फेसबुक आईडी के मैसेंजर से मैसेज भेजकर पुराना फर्नीचर बेचने की बात कही गई थी।
उन्होंने बताया था कि फर्नीचर खरीदने की अनुमति देने पर आरोपी ने क्यूआर कोड भेजकर करीब 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर रकम ट्रांसफर करवा ली थी। पुलिस ने आवेदन की जांच और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।

