Breaking News
:

नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना ने सड़क हादसों पर जाहिर की चिंता, बोले- मर्डर से ज्यादा सड़क हादसों में हो रही मौतें

MP News

किस तरीके से मूलभूत पुलिसिंग की जाए और आम जनता को कैसे राहत दी जाए यह प्रयास रहेगा।

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के प्रमुख कैलाश मकवाना ने पुलिस हेड क्वार्टर में डीजीपी का पदभार ग्रहण करते ही अपने सख़्त रुख जाहिर कर दिए हैं। कैलाश मकवाना ने पद संभालने के बाद आज पहली बार प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि-पुलिस, अनुशासन और कानून का पालन प्राथमिकता है। आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी है। साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।


MP News : पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना, जनता की सुनवाई हो, शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो, ट्रैफिक सुधार इन मुद्दों पर काम बेहतर काम रोड़ मैप बनाया है। डीजीपी ने कहा कि रोड एक्सीडेंट रोकने पर काम करेंगे। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि- मर्डर से ज्यादा मौत सड़क हादसों में हो रही है इसमें सुधार किया जाएगा। आज सुबह ही मैंने चार्ज लिया है। आज अलग-अलग विभागों का रिव्यू ले रहा हूं। प्राथमिकता रहेगी पुलिस फोर्स को और बेहतर प्रोफेशनल और रिस्पांसिबल बनाएं। राज्य शासन की प्राथमिकताएं प्रायोरिटी पर रहेगी। फोर्स से डिसिप्लिन मेंटेन करने की अपेक्षा है।


MP News : सभी पुलिस अधिकारियों को कानून के मुताबिक काम करने के निर्देश है। आगामी समय में सिंहस्थ 2028 इवेंट बड़ा इवेंट है। सिंहस्थ को लेकर पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। सिंहस्थ को लेकर ट्रेनिंग देना मेगा चैलेंज है। साइबर अपराधों को लेकर कैसे जनता को अवेयर किया जाए और साइबर ठगों से कैसे बचाव करना है और अपनी कैपेबिलिटी को बढ़ाना है। किस तरीके से मूलभूत पुलिसिंग की जाए और आम जनता को कैसे राहत दी जाए यह प्रयास रहेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us