1 अप्रैल से शुरू होगा प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र, 20 मार्च से शुरू होंगे प्रवेश

भोपाल। सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया 20 से 31 मार्च तक चलेगी। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। इसी दिन विद्यार्थियों को किताबें वितरित की जाएंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
एडमिशन प्रक्रिया से पहले शिक्षक हर स्कूल के आसपास रहने वाले विद्यार्थियों को दोबारा दाखिला लेने की सूचना देंगे। छात्रों से कराई जाने वाली एक्टिविटीज का निर्धारण भी विभाग ने कर दिया है। इसमें पढ़ाई के साथ प्रार्थना सभा पर भी फोकस है।
9-12वीं तक प्रोविजनल एडमिशन : परीक्षाएं खत्म होने के बाद कक्षा 8वीं से 11वीं तक के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। 4 अप्रैल को शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक होगी। इसमें स्कूल के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। इनके बीच अध्ययन, अध्यापन की प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार की जाएगी।