MP News : भोपाल के प्रॉपर्टी डीलर पर घर में घुसकर नामचीन बदमाशों ने चलाई गोली
- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2024
MP News : भोपाल। शहर के वीआईपी रोड स्थित शलीमार अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी।
MP News : भोपाल। शहर के वीआईपी रोड स्थित शलीमार अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी। उसके सिर में भी तलवार से वार किए गए हैं। घायल को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने घायल युवक की पत्नी की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर में चार आरोपियों को नामजद किया गया है।
MP News : टीआई ब्रजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि शफी हसन उर्फ गोलू प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वह शालीमार अपार्टमेंट कर्बला पर रहते हैं। वहा पर बदमाश फीरोज उर्फ बाबा, शोएब अन्ना, शाहिद इटारसी और आदिल बच्चा आया। सभी हथियारों से लैस थे, मेन गेट का शटर पहले ही खुला था तो आरोपी घर में दाखिल हुए और शफी को देखते ही फीरोज ने अपने पास रखी पिस्टल से फायर कर दिया।
MP News : शोएब, शाहिद और आदिल ने तलवार से हमला किया। गोली शफी के पांव में लगी है। जबकि तलवार से वार किए जाने के कारण उसके के सिर और पीठ में चोट आई है। पूरा मामला प्लाट को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

